मुंबई. आम लोगों के अलावा नेता और अभिनेता भी कोरोना वायरस की जद में आते जा रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारे पहले से ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं और अब भी सितारों के पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ली थी.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें आशुतोष राणा हंसते हुए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बताया है. आशुतोष राणा ने अपनी यह तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है.