रायपुर 24 मई 2021। कोरोना से 24 दिन जूझने के बाद आखिरकार तहसीलदार करिश्मा वर्मा का आज निधन हो गया। रायपुर के ही निलजा गांव में दोपहर बाद उनका संस्कार किया गया। करिश्मा राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर थी और अभी गरियाबंद में भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ थी। करिश्मा वर्मा का आज कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें मुखाग्नि उनके IAS पति व गरियाबंद के जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा ने दी।

IAS चंद्रकांत और तहसीलदार करिश्मा वर्मा का एक 2 साल का बेटा शिवाय है। मासूम शिवाय का फरवरी महीने में ही दोनों ने जन्मदिन मनाया था।….लेकिन क्या मालूम था दो महीने बाद ही मासूम के सर से मां का साया उठ जायेगा। मां की मौत से अनजान मासूम शिवाय अभी भी मां के लौट आने का इंतजार कर रहा है। अंतिम संस्कार के वक्त कई परिजन नम आंखों के मासूम शिवाय की ही चर्चा करते रहे। मासूम को ये भी अब तक अहसास नहीं होगा, कि अब उनकी मम्मी कभी भी वापस नहीं लौटेगी

आपको बता दें कि एक मई को कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा ने परिवार के अन्य लोगों की कोरोना जांच करायी थी, जिसमें खुद IAS चंद्रकांत वर्मा, उनकी तहसीलदार पत्नी करिश्मा वर्मा पॉजेटिव पायी गयी थी। हालांकि कुछ दिन बाद ही चंद्रकांत वर्मा की रिपोर्ट पॉजेटिव आ गयी, जबकि उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गयी।

KARISHMA-750x430

2013 बैच की अफसर करिश्मा वर्मा गर्भवती थी, लिहाजा उन्हें वैक्सीन भी नहीं लगा था, जबकि IAS चंद्रकांत को दोनों डोज लग चुका था। चंद्रकांत दूसरी बार कोरोना पॉजेटिव हुए थे, इससे पहले वो रायगढ़ में एसडीएम रहते पॉजेटिव हुए थे।  वैक्सीन की वजह से चंद्रकांत वर्मा को दूसरी बार पॉजेटिव होने के बाद भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि करिश्मा वर्मा की स्थिति बिग़डती चली गयी। छह दिन बाद रायपुर एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया। 6 मई को ICU में भर्ती होने के बाद से ही तहसीलदार करिश्मा वर्मा की तबीयत में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा।

हालांकि इस दौरान कई बार ऐसे मौके भी आये जब करिश्मा वर्मा स्वस्थ्य होती नजर आयी, लेकिन स्वस्थ्य होते-होते फिर से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो उन्हें वेंटिलेटर पर भी डाला गया। एयर एंबुलेंस से उन्हें बाहर ले जाने की भी तैयारी थी, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से वो एयर लिफ्ट नहीं की जा सकी। आखिरकार आज सुबह करीब साढे छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

IAS-CHANDRAKANT