डेस्क न्यूज़। कोल इंडिया ने 1050 प्रबंधन प्रशिक्षु के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के इच्छुक सभी उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। शैक्षिक योग्यता B.E/ B.Tech/ B.Sc (इंजीनियरिंग) होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

कुल वैकेंसी – 1050 पद

प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee)

माइनिंग – 699

सिविल – १६०

इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार – 124

सिस्टम और ईडीपी – 67

इस सरकारी नौकरी में GATE Score Card में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान 50,000 – 1,60,000/- प्रतिमाह रहेगा। आवेदन फीस

Gen/OBC/EWS: 1080/- & SC/ST/PWD/Women: Nil।

आवेदन यहाँ करें (Apply Now)