विस्फोट के बाद हास्पीटल में लगी भीषण आग

नासिरिया 13 जुलाई 2021। इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया से एक बेहद की दर्दनाक खबर आ रही है। कोरोना हॉस्पीटल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया, इस घटना में 45 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 70 से ज्यादा घायल हो गये। विस्फोट के बाद अस्तपाल में भीषण आग लग गयी। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ तत्काल बैठक की और नासिरिया में स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा प्रबंधकों को निलंबित करने और गिरफ्तार करने का आदेश दिया।शुरुआती पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल में लगी आग से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, अभी भी कई मरीज लापता हैं, इस हादसे में दो स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौत हो गई है।

इराक कोरोना वायरस से जूझ रहा है। यहां कोरोना वायरस से 17,592 लोग मारे गए हैं और 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद रॉयटर्स के एक रिपोर्टर ने बताया, “स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जलते हुए अस्पताल से शवों को बाहर निकाला, जबकि कई मरीज धुएं के बीच खांसते सुने गए।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में, बगदाद के एक COVID-19 अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक विस्फोट के कारण लगी आग में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 110 अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य सूत्रों ने कहा कि सोमवार की आग से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई मरीज अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।