मीडिया पर खबर आने के महज 24 घंटे के अंदर पहुंचा बोर

कोरबा (पाली):- समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में समाचार वायरल होने के महज 24 घंटे के अंदर ही कुछेक वनांचल ग्रामों की वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हैण्डपम्प हेतु बोर खनन मशीन भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि पाली विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम कर्रानवापारा  के आश्रित मोहल्ला नवाडीह,मुछनपारा, उरावपारा निवासी ग्राम में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण तालाब आदि अन्य जल स्रोत से प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं इसे लेकर 2 दिन पूर्व ही समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित एवं वायरल हुआ था।वर्तमान में एक ओर जहां आज स्मार्ट सिटी जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट मूर्त रूप ले रहे हैं ऐसे में ग्रामों में प्राथमिक मूलभूत सुविधाएं के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करते देखा जाना बड़ा दुखद है। प्रशासन ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुए आज बोर खनन मशीन गांव में भेजा और हैंडपंप के लिए बोर खनन कार्य कराया।इसके लिए ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशासन एवं मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है और कहा कि वर्तमान दौर में मीडिया के की भूमिका सशक्त है।विशेषकर समाचार पत्रों की विश्वसनीयता और सार्थकता साबित हुई है।
समाचार पत्रों में खबर आने के बाद जेमरा,रतखंडी के कोयलारपारा,अधीरापारा आदि अन्य कुछ ग्रामों के भी पेयजल समस्या का निराकरण किया गया है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही ग्राम शिवपुर के कर्रानारा मोहल्ले के ग्रामीण ग्राम के ट्रांसफार्मर खराब होने पर एक वर्ष से सुधार की मांग कर रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने कार्यालय का घेराव किया जिसे समाचार पत्रों मे प्रमुखता समस्या को उजागर किया गया ।जिस पर त्वरित कार्रवाई कर महज 12 घंटे में नया ट्रांसफार्मर और गांव में बिगड़े एक अन्य ट्रांसफार्मर को सुधार कर बिजली सेवा को दुरुस्त किया गया।