नईदिल्ली I राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल देश के गृहमंत्री अमित शाह  के साथ एक मीटिंग हुई है. इस बैठक में अजीत डोभाल के अलावा रॉ प्रमुख भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में आंतरिक सरक्षा को लेकर मीटिंग में बातचीत हुई है. NSA अजीत डोभाल की ये मीटिंग जम्मू कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग के बीच हुई है. कल ही गृहमंत्री अमित शाह  जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं.

घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की जानकारी कल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृहमंत्री अमित शाह को देने वाले हैं. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रॉ प्रमुख की ये मीटिंग बेहद अहम है. हालांकि मीटिंग का मकसद क्या है, इस बात को लेकर आधिकारिक सूत्रों की तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम  जिले में आज ही एक आतंकी  ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि आतंकी इधर-ऊधर देखने के बाद बैंक के अंदर घुसता है और गोली चलाने लगता है.

दिल्ली आएंगे मनोज सिन्हा 

गृहमंत्रालय  की तरफ से जारी बयान के मुताबिक एलजी मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर की जमीनी स्थिति की जानकारी देने के लिए दिल्ली आएंगे. जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं.