कोरबा/पाली:-* प्रदेश भूपेश सरकार में जिले के पाली निवासी एवं कद्दावर कांग्रेसी नेता व कोरबा सांसद प्रतिनिधि के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के संयुक्त महासचिव प्रशांत मिश्रा को गौ- सेवा आयोग सदस्य का अहम स्थान मिलने पश्चात वे अपने गृह नगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज पहुँचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर और प्रदेश के सुख- शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर मत्था टेका। इस दौरान उनके समर्थकों में कमल वैष्णव, सुरेश गुप्ता, अमित भदौरिया, वसीम खान, अंशुमन पांडेय, अजय सैनी, अश्वनी साहू, अजय प्रजापति, सुनील लहरे, हर्ष मानिकपुरी, आबिद खान, राहुल प्रजापति, प्रदीप ध्रुव, गौरव श्रीवास्तव, करन पटेल, कबीर दास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री मिश्रा गुटीय राजनीति से सरोकार नही रखते और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी कर्मठता और संगठन को मजबूत बनाने का ध्येय लेकर निश्चल भाव के साथ जमीन से जुड़कर कार्य करते है और यही कारण है कि उन्हें प्रदेश सरकार ने गौ- सेवा आयोग के सदस्य जैसे जिम्मेदार पद पर नियुक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनका जहां घर- परिवार जैसा रिश्ता है तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी उनकी नजदीकी और विश्वास पात्रता राजनीति के परे आत्मीयता जुड़ाव को दर्शाता है। अखंड मध्यप्रदेश शासनकाल के दौरान कभी बिलासपुर देशबंधु में क्राइम रिपोर्टर बतौर कार्य करते हुए जनहित से जुड़े खबरों के साथ कलम की ताकत से प्रशासन के चूल्हे हिला देने वाले लेखनी से पत्रकारिता में भी एक अलग मुकाम हासिल करने के साथ पत्रकारिता को गौरान्वित किया। लक्ष्य को लेकर उनकी सोच है कि मनुष्य जो भी निश्चय कर मेहनत करे तो अपने लक्ष्य में जरूर कामयाब हो सकता है। वे राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा समाज व सामाजिक दृष्टिकोण से कार्य करते हुए समस्या चाहे कैसा भी और किसी की भी हो दूर करने का हरसंभव प्रयास करते है। शायद इसीलिए उन्हें संगठन के चाणक्यकार राजनीतिज्ञ कहा जाता है। यकीनन श्री मिश्रा को गौ- सेवा आयोग में मिले सदस्य के दायित्व को जिले में सफलतापूर्वक फलीभूत करेंगे।