कोरबा/पाली:-खारुन व्यपवर्तन योजना के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बतरा के 11 किसानों की 5. 521 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिस भू- अर्जन की कुल राशि 88 लाख 2 हजार 860 रुपए का वितरण पाली स्थित जनपद पंचायत के सभागार में गौ- सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य प्रशांत मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। वहीं आने वाले ग्राम सिल्ली, जेमरा, मादन सहित अन्य पंचायतों के करीब 92 जरूरतमंद ग्रामीणों को राशनकार्ड का भी वितरण किया गया। जहां श्री मिश्रा ने अपने वाक्यों में कहा कि भूमिहीन, निर्धन जरूरतमंदों को राशनकार्ड मुहैया होने से अब वे भी मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के तहत अपने ग्राम स्थित उचित मूल्य की दुकान से सस्ते दर पर चांवल, शक्कर, चना के साथ निशुल्क अमृत नमक का लाभ ले सकेंगे। प्रभावित किसानों को भू- अर्जन की राशि व पात्र हितग्राहियों को राशनकार्ड मिलने से उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शासन- प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गणराज सिंह कंवर, पाली जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, जनपद सांसद प्रतिनिधि गुरुचरण सिंह, विधायक निज अनिल गुप्ता, एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी, तहसीलदार पंचराम सलामे, जनपद सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर, खाद्य निरीक्षक, सहायक खाद्य अधिकारी सहित राजस्व एवं खाद्य विभाग व जल संसाधन पाली के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।