• ग्रामीणों में आक्रोश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
  • एसीबी के अधिकारियों के विरूद्ध दीपका थाना प्रभारी से ठोस कार्रवाई की मांग

    दीपका/कोरबा। दीपका थाना क्षेत्रान्तर्गत चाकाबुड़ा के निवासियों ने दीपका थाने में प्राथमिक सूचना देकर एसीबी के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध त्वरित व ठोस कार्रवाई की मांग की है। एसीबी के राखड़ से चाकाबुड़ा के निवासियों का घर, आंगन, बाडिय़ां पूरी तरह पट गयी हैं जिससे उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई है। जहां काफी लंबे अरसे से एसीबी के राखड से यहां के निवासी त्रस्त हैं, वहीं मामले में ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से एसीबी के अधिकारियों के हौसले बुलंद हो चले हैं।


  • ग्रामवासी दुकालू राम, सुखसिंह, तिहारू सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक ही एसीबी का राखड़ डेम स्थापित है, जो कि विगत 13 जून को फूट गया है। यहां से निकले राखड़ से आसपास के खेत, घर और बाडिय़ों में लगी सब्जियां पूरी तरह बर्बाद हो गईं। यहां तक कि आंगन के कुएं में भी यह राखड़ पूरी तरह पट गया है, जिससे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी लंबे समय से यहां का यही हाल है, जिससे उनका जीना मुहाल हो गया है और अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
    ग्रामवासियों ने एसीबी के जिम्मेदार अधिकारियों सीईओ अनिल शेरावत, जीएम संजीव शर्मा, मनोज सिंह, सीआर पटनायक, गोरेलाल साहू के विरूद्ध त्वरित व ठोस कार्रवाई की मांग की है।