कोरबा(पाली):–उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा के निर्देशानुसार एवं पशु चिकित्सा सहायक  शल्यज्ञ डॉ.यू.के.तंवर एवं डॉ.भुनेश्वर कंवर विकासखंड पाली के मार्गदर्शन में अधिनस्थ संस्था मुख्य ग्राम खंड इकाई मुनगाड़ीह अंतर्गत ग्राम राहाडीह एवं तालापार में वत्स(काफ)रैली सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें गाय तथा भैंस में किए गए कृतिम गर्भाधान के द्वारा उत्पन्न वत्सो का पशु मालिकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया।
विकासखंड पाली के विभाग के मुखिया पशु चिकित्सालय पाली में पदस्थ डॉ.यू.के.तंवर द्वारा शिविर में निशुल्क दवा वितरण किया गया।एवं पशु पालन संबंधी जानकारी प्रदान की गई।संस्था प्रभारी एस.पी.खांडे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी इनके द्वारा किए गए कृतिम गर्भाधान के लाभ टीकाकरण जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी शिविर के माध्यम से किसान भाइयों को प्रदान किया गया।एवं सभी को सहयोग हेतु धन्यवाद अर्पित किए शिविर में आए विभागीय कर्मचारी राजू सिंह अनिल सूर्यवंशी दुर्गेश यादव के द्वारा पशुओं के कान में ट्रैगिग,कृमिनाशक,दवापान,बीमार पशुओं का उपचार में विशेष मदद किया गया।