नईदिल्ली I केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 जून को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ कश्मीर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुई टारेगट किलिंग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी देंगे.
अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यह बैठक घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की टारगेट किलिंग और प्रशासन द्वारा की जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही है. अमरनाथ यात्रा इस माह के अंत से शुरू होगी.
दिल्ली आएंगे मनोज सिन्हा
गृहमंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक एलजी मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर की जमीनी स्थिति की जानकारी देने के लिए दिल्ली आएंगे. जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई हैं. हाल ही में घाटी में टारगेट किलिंग का हवाला देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें (सरकार को) सुरक्षा पहलू के बारे में सोचना होगा.
हाल ही में हिंदू शिक्षिका की हत्या
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम में एक सरकारी स्कूल में घुसकर हिंदू शिक्षिका की आतंकवादियों द्वारा हत्या करने की मंगलवार को निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे.
टीवी कलाकार की हत्या
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी हमले में मारी गईं टीवी कलाकार अमरीन भट और पुलिस कांस्टेबल सैफुल्लाह कादरी के परिजनों से रविवार को मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह दोनों की हत्या कर दी थी.