कोरबा (पाली। महिला के चरित्र पर लांछन लगाते हुए आक्रोशित एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। लगभग 60% झुलसी महिला को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लाफा के आश्रित मोहल्ला बहेराभाटा निवासी किशन मरावी उम्र अपनी पत्नी संतोषी मरावी के चरित्र व चाल चलन पर शंका व्यक्त करता था  इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया इससे आक्रोशित पति ने महिला पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की।परिजनों ने महिला की आवाज सुनकर किसी तरह आग बुझाया और पाली सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। अग्निदग्ध महिला का इलाज डाक्टरो के द्वारा किया जा रहा है। महिला 60 फीसदी झुलस गई है । सूचना पर पाली पुलिस ने भादवि 307 धारा के तहत आरोपी पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा

आम तौर पर पुलिस के कार्यों को लेकर लोगों के मन मे अधिकतर यह भय रहता है और आमजन यही जानती है कि पुलिस अपराधों के रोकथाम और कानून का पालन कराने को लेकर सख्ती बरतती है। किंतु इस सब के अलावा समाज मे पुलिस का एक और चेहरा है जो उनके मानवता व सामाजिक दायित्व को दर्शाती है। उक्त मामले में अस्पताल पहुंचे पीड़ित के परिजनों को फल आदि के लिए पैसा नहीं होने पर मौके पर उपस्थित हेड कांस्टेबल अश्वनी निरंकारी ने फल ब्रेड उपलब्ध कराया और अन्य आकस्मिक जरुरतों के लिए ₹500 नकद भी दिया।