रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच अब राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत पहुंच गई है. जबकि छत्तीसगढ़ में रोजाना 65 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कुल 4.56 लाख सैंपल टेस्ट किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में प्रति 10 लाख की आबादी पर रोजाना 2,295 सैंपल्स की जांच हो रही है. राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1,523 है.

रोजाना 65 हजार से ज्यादा टेस्ट

छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 65 हजार 168 कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 4 लाख 56 हजार 178 सैंपलों की जांच हुई है. प्रदेश में प्रति 10 लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है. यहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 2295 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1523 है.

  • प्रदेश में बीते सप्ताह (14 मई से 20 मई के दौरान 14 मई को 63 हजार 094
  • 15 मई को 70 हजार 239,
  • 16 मई को 52 हजार 028,
  • 17 मई को 65 हजार,
  • 18 मई को 69 हजार 873,
  • 19 मई को 69 हजार 402 और 20 मई को 66 हजार 542 सैंपलों की जांच की गई है

8% पहुंची पॉजिटिविटी दर

बता दें कि प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर अब 8 प्रतिशत पर पहुंच गई है. राज्य के 14 जिलों में भी पॉजिटिविटी दर घटकर 8 प्रतिशत या इससे कम हो गई है. राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 15 प्रतिशत है. राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे. प्रभावी उपायों से विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है.

राजनांदगांव, सुकमा और बीजापुर जिले में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत, कबीरधाम और कांकेर में 3 प्रतिशत, दुर्ग में 4 प्रतिशत, कोरबा और नारायणपुर में 5 प्रतिशत, बिलासपुर में 6 प्रतिशत, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, जशपुर और दंतेवाड़ा में 7 प्रतिशत और बेमेतरा में 8 प्रतिशत है.

20 मई की स्थिति में बालोद, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, बस्तर और कोंडागांव में संक्रमण की दर 9 प्रतिशत है. प्रदेश के शेष जिलों में पॉजिटिविटी दर 9 प्रतिशत से अधिक है.