रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधान सभा के मानसून सत्र के पूर्व सभी विधायकों से अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण कराने के लिए पत्र भेजा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून 26 जुलाई से 30 जुलाई तक आहूत किया गया है.  इस सत्र में कुल 5 बैठकें होगी.

चरणदास महंत ने विधायकों को भेजा पत्र

सभी विधायकों को प्रेषित पत्र में विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उल्लेख किया है कि-विगत सत्रों की भांति इस सत्र में भी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सभा-गृह एवं विधान सभा परिसर में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है.

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने महामारी से बचाव हेतु निर्धारित गाइडलाइन के पालन के साथ ही टीकाकरण को एक सशक्त माध्यम बताया है. उन्होंने जुलाई के मानसून सत्र, 2021 के पूर्व सभी विधायकों से टीकाकरण की प्रथम डोज शीघ्र लगवाने और जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है. उनसे द्वितीय डोज लगवाने का अनुरोध किया है.