रायपुर। आज सुबह महाराष्ट्र में हुये सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ की नामचिन कलाकर सहित दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 13 अन्य यात्री जख्मी हो गये। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम ने घायलों को एंबुलेन्स की मदद से अस्पताल भेजा। यहाँ पर सभी का उपचार जरी है।

जानकारी के मुताबिक घटना आज की है। छत्तीसगढ़ से बस में सवार होकर करीब 40 यात्री उज्जैन के मंदिर में दर्शन करने गये थे। दर्शन करने के बाद सभी यात्री वापस अपने अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान भंडारा जिले के सकोली थाना क्षेत्र के माहघाट वन के पास सड़क पर खड़े ट्रक को यात्रियों से भरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सवार रायपुर निवासी पुष्पांजलि शर्मा 54 वर्ष व बालौद की रहने वाले टेकेंद्रकुमार चंदूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अन्य भी जख्मी हो गये, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें रायपुर निवासी पुष्पांजलि शर्मा छत्तीसगढ़ की एक अच्छी कलाकार थीं। उन्होंने छालिवुड़ की कई फिल्मों में अच्छी एक्ट्रेस और खलनायिका का किरदार भी निभाया था। पुष्पांजलि के निधन की सूचना के बाद पूरे छालिवुड में मातम पसरा हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ के कलाकरों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके निधन को छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए बड़ी क्षति भी बता रहे है।