2 पहिए पटरी से नीचे उतरे, 15 दिन के भीतर यह तीसरी घटना

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर रेल इंजन हादसे का शिकार हुई है. संटिंग रेल इंजन डिरेल हो गई है. इंजन के 2 पहिए पटरी से नीचे उतर गए हैं. 15 दिन के भीतर रेल इंजन के डिरेल होने की यह तीसरी घटना है.

दरअसल बीते कुछ दिनों से बिलासपुर में रेल इंजन के डिरेल होने की घटना बढ़ी है. एक के बाद एक इंजन डिरेल होने की घटना सामने आ रही है. शनिवार को फिर एक संटिंग रेल इंजन हादसे का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है यार्ड साइंडिग में संटिंग के दौरान इंजन डिरेल हुई है. इंजन के 2 पहिए पटरी नीचे उतर गए हैं. हादसे के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इंजन को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. बीते 15 दिन में ये तीसरी घटना है. जब रेल इंजन डिरेल हुआ है.

बीते दिनों तारबाहर बाईपास लाइन के पास एक इंजन डेड एंड को तोड़ते हुए सड़क पर आ गई थी. जिसमें रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ था. इस घटना के कुछ दिन बाद ही फिर यार्ड में एक डीजल इंजन डिरेल हो गई थी. इंजन के चार पहिए पटरी से नीचे उतर गए थे.

वहीं इन दो घटनाओं के बाद आज एक बार फिर एक संटिंग इंजन पटरी से उतर गई. लगातार हो रहे हादसों से रेल अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जांच का हवाला देकर अधिकारी हादसों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं.