रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 954 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 898 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 52 हजार 532 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 271 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 18 हजार 113 है. जबकि आज 46 हजार 324 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है
अब तक 21.62 लाख लोगों को दी गई दवा
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 21 लाख 62 हजार 212 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाईयों का किट वितरित किया है. विभाग ने कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों और सर्विलेंस टीमों की मदद से दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई है. कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के अच्छे परिणाम आए हैं. इससे पूरे प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मदद मिली है.