रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. कोरोना से मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1 हजार 285 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत है.
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 32 हजार 227 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 1052, बीपीएल के 10287, एपीएल के 19881, फ्रंटलाइन वर्कर के 1007 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है. अब तक कुल 8 लाख 63 हजार 508 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.
45+ के 77% लोगों को लगा टीके का पहला डोज
छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक के 77 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 8 लाख 31 हजार युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. सभी आयु वर्ग और श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाए गए पहली और दूसरी डोज को मिलाकर प्रदेश में अब तक (6 जून तक) 71 लाख 14 हजार टीके लगाए गए हैं.
58 लाख 67 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 67 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है. इनमें से अब तक 45 लाख 31 हजार से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. महासमुंद, रायगढ़ और धमतरी जिले में इस आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है.