रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. प्रदेश में शनिवार को 1 हजार 356 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. जबकि 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बलौदाबाजार जिले को छोड़कर बाकी सभी जिले में 100 से कम कोरोना मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में नए कोरोना मरीजों की कमी के बीच राहत भरी खबर ये है कि 2 हजार 908 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं. अब तक प्रदेश में 9 लाख 41 हजार 489 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. मौत का आंकड़ा 13 हजार 192 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 24 हजार 895 है. जबकि आज 52 हजार 803 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

कोविशील्ड वैक्सीन मिला

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. आज 05 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत है. आज प्रदेश भर में हुए 52 हजार 803 सैंपलों की जांच में से 1356 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड प्राप्त हुई.

राज्य को आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए 1 लाख 41 हजार 420 कोविशील्ड वैक्सीन डोज प्राप्त हुईस जिसे सभी जिलों में भेजा जा रहा है.

मई में प्रति दिन 61 हजार सैंपलों की जांच

प्रदेश में मई माह में प्रतिदिन औसतन 61 हजार 895 सैंपलों की जांच हुई. 1 से 31 मई के बीच छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 61 हजार 895 कोरोना सैंपलों की जांच की गई है. प्रदेश में पिछले मई माह में 19 लाख 18 हजार 743 सैंपलों की जांच हुई है. 31 मई को प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है. प्रदेश में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 2016 सैंपलों की जांच की गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1422 है.