रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन को लेकर कोरोना मरीजों में घबराहट थी, लेकिन अब राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर नोडल अधिकारी IAS डाॅ. अयाज तंबोली ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसकी निरंतर आपूर्ति के लिए राज्य शासन प्रयासरत है. वर्तमान में राज्य के पास 243 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है. ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों को आपूर्ति के लिए निर्देश दिए गए हैं.
एनएमडीसी से 150 ऑक्सीजन सिलेंडर
डाॅ. अयाज तंबोली ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज को जगदलपुर एनएमडीसी से 150 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहें, जो 18 अप्रैल से उपलब्ध हो जाएंगे. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त रायपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा दो निर्माता कंपनियों को अलग से ऑक्सीजन आपूर्ति का भी आदेश दिया गया है.
रायपुर में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित
डाॅ. अयाज तंबोली ने कहा कि रायपुर में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. राजनांदगांव में भी 150 सिलेंडर कल से उपलब्ध हो जाएंगे. इसके अलावा अन्य निर्माता कंपनियों से भी आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन का संघर्ष जारी है. सरकार का दावा है कि राज्य पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन करता है. इसी कड़ी में IAS डाॅ. अयाज तंबोली को नोडल अधिकारी बनाया गया है. डाॅ. अयाज तंबोली को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए नोडल बनाया गया है. अब वह लगातार कार्य कर रहे हैं.