रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 17 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. इसके अलावा सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को मुंगेली कलेक्टर नियुक्त करने के साथ पांच नए जिलों में ओएसडी की नियुक्ति की गई है.

सुब्रत साहू, भाप्रसे (1992), अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री तथा अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग (रेल लाईन परियोजनायें), अपर मुख्य सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
मनोज कुमार पिंगुआ, भाप्रसे (1994), प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-निवेश आयुक्त, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम (मुख्यालय दिल्ली), प्रमुख सचिव, वन विभाग, प्रमुख आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली को केवल प्रमुख सचिव, वन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है

एस. भारतीदासन, भाप्रसे (2006), सचिव, मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान), नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को केवल कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान) विभाग, नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जनक प्रसाद पाठक, भाप्रसे (2007), विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक, भू-अभिलेख व संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। 5/ डॉ. प्रियंका शुक्ला, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष संचालक को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
गौरव बने मुंगेली कलेक्टर
सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, भाप्रसे (2013) को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुंगेली कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत, भाप्रसे (2013) को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आवासीय आयुक्त, छग भवन, नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है.
नए जिलों में ओएसडी नियुक्त
जगदीश सोनकर, भाप्रसे (2013), संयुक्त सचिव, वन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पद पर पदस्थ किया गया है.

पीएस ध्रुव, भाप्रसे (2013), संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

एस. जयवर्धन, भाप्रसे (2014), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-मोहला-मानपुर-चौकी के पद पर पदस्थ किया गया है.

डी. राहुल वेंकट, भाप्रसे (2015), उप सचिव तथा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महाप्रबंधक (प्रशासन), छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है.

नुपूर राशि पन्ना, भाप्रसे (2015), अपर कलेक्टर, दुर्ग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-सक्ती के पद पर पदस्थ किया गया है.