नईदिल्ली. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई कामकाज है तो उसको फटाफट आज ही निपटा लें. क्योंकि अगले छह दिनों तक कई राज्यों में बैंक हाॅलिडे है. छुट्टियां कई राज्यों में काॅमन नहीं हैं जिसकी वजह से कई जगहों पर बैंक खुले रह सकते हैं. छुट्टियों की शुरुआत कल यानी 16 जुलाई से हो रही है. आरबीआई के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां हैं. आरबीआई के अनुसार 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पूजा महोत्सव मनाया जायेगा जिसकी वजह से वहां बैंक बंद होंगे.

  • 16 जुलाई : उत्तराखंड में हरेला पूजा महोत्सव
  • 17 जुलाई : यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा
  • 18 जुलाई : रविवार
  • 19 जुलाई : गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु
  • 20 जुलाई : बकरीद
  • 21 जुलाई : बकरीद
  • 24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार, बैंकों की छुट्टी
  • 25 जुलाई- रविवार

आपको बता दें इससे पहले 4 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई को भी कई राज्य के बैंकों में कामकाज नहीं हुआ है.