कोरबा  । छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री अपने परिवार एवं साथियों के साथ उड़िसा के पुरी स्थित जगन्नाथ पुरी मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया तथा पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मंदिर पौराणिक और ऐतिहासिक है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालुजन दर्शन लाभ लेने आते है। उन्होंने जगन्नाथ मंदिर के विषय में रोचक जानकारियां दी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ श्रीमती रेणु अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, नारायण प्रसाद अग्रवाल, गोविन्दा दास महंत ने भी दर्शन लाभ लिया और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।