नईदिल्ली I एजबेस्टन टेस्ट से करीब दो दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा का एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना तय है। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है।