नई दिल्ली |
भारत में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने नौ शहरों का ऐलान कर दिया है। बीसीसआई सचिव जय शाह ने बताया है कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का वीजा मिलेगा। बीसीसीआई शीर्ष परिषद की शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया है।
टी-20 विश्व कप के लिए अन्य स्थानों के तौर पर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, दिल्ली को चुना गया है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की अनुमति होगी या नहीं इस बात पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाना वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया था और अब वह अगले साल यानी 2022 में खेला जाएगा। भारत को साल 2023 में 50 ओवर वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है। टीम इंडिया अबतक एक दफा टी-20 विश्व कप को अपने नाम कर सकी है, जबकि 2014 में फाइनल मुकाबले में टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हाल में ही विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में धूल चटाई थी। आखिरी टी-20 विश्व कप भी भारत में खेला गया था और तब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया था।