कोरबा(पाली):-पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज पुलिस चौकी चैतमा व थाना पाली का औचक निरीक्षण किया इस प्रवास पर पाली प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन पूजन भी किया ! पुलिस अधीक्षक श्री पटेल जी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण पर थाना परिसर में साफ-सफाई रखरखाव आदि अन्य का निरीक्षण किया उन्होंने सोशल पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि थानों में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ महिलाओं, बच्चों,बुजुर्गों का सम्मान करते हुए समाज के अंतिम एवं गरीब व्यक्तियों की सेवा हमारा धर्म और कर्म होना चाहिए। थाना पाली में प्रधान आरक्षक अमर सिंह द्वारा थाना से सम्बंधित बीट प्रणाली, रजिस्टर संधारण एवं अन्य कार्यों से सम्बंधित जानकारी पूछने पर संतोष जनक जवाब दिए जाने पर दिए 500 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की। वही चैतमा चौकी में शिकायत लेकर पहुँचे एक ग्रामीण से पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने स्वयं आमने सामने बैठकर छत्तीसगढ़ी में उनसे की बातचीत और समस्या का समाधान किया।
उन्होंने थाने के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों को पुलिस की गरिमा के अनुरूप कार्य करने एवं समयबद्ध रूप से अनुशासित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने व अपराध, शिकायत,मर्ग का शीघ्र निकाल करने एवं अपराधियों, गुंडा, बदमाश, उपद्रवियों और असमाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किये।उन्होंने थाने में विभिन्न रजिस्टर, डॉक्यूमेंट, तख्तियों, गोशवारा, जप्ती माल, शासकीय संपत्ति का रखरखाव, स्टाफ का टर्न आउट, थाना और परिसर के साफ सफाई, अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालयीन कार्य दक्षता, क्षेत्र की समझ और विवेचना सम्बन्धी ज्ञान का अवलोकन किये। अपने प्रथम पाली प्रवास पर श्री पटेल पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया, पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर के स्टाफ का कुशल क्षेम पूछते हुए मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली।
-भूषण श्रीवास