कोरबा/पाली:-पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत  भादा नगोई  में वार्ड क्रमांक 9 के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत द्वारा ग्राम पंचायत भादा नगोई के क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान  ग्राम पंचायत के स्कूल परिसर ,खेल मैदान पंचायत भवन, आदि जगहों पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया,इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 9 के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी बहादुर जगत महिला स्वयं सहायता समूह श्यामा बाई अध्यक्ष राजकुमारी श्रीवास पंच, सुखमति पोर्ते, गणेश कुमारी राज, हेमबाई   पूर्णिमा सलाम, आत्मावती गोस्वामी, प्रमिला सारथी ,सुशीलाबाई प्रजापति, लीला भारती अंजली बाई आदि अन्य  वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर लगभग 30 से 40 विभिन्न प्रजाति के पौधे फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया। और वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा  संकल्प लिया गया।
विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाई गई। श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत जी के द्वारा कहा  गया कि पौधारोपण से होगा पर्यावरण संरक्षण व इस कारण हम क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसे सहेज कर अपने एवं अपने क्षेत्र की पर्यावरण की बचाव करनी चाहिए। धरती में सभी प्राणियों के लिए पर्यावरण से मिलने वाली सभी चीजें अति आवश्यक है। उनके बिना सभी का जीवन व्यर्थ है। पर्यावरण सुरक्षा आने वाले समय के लिए खुद की सुरक्षा है।