बिजली पहुंच विहीन क्षेत्रों में सोलर पंपों से हो रही सिंचाई, किसान हो रहे लाभान्वित
कोरबा / कोरबा जिले के बिजली पहुंच विहीन मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में सौर उर्जा चलित सोलर पंपों से सिंचाई करने की सुविधा किसानों को प्राप्त हो रही है। क्रेडा विभाग द्वारा ऐसे इलाकों में सोलर पंप स्थापित करके सिंचाई की सुविधा प्रदान की जा रही है। बिजली पहुंच विहीन क्षेत्र के किसान सोलर पंप की सुविधा मिल जाने से अपने खेतों में फसलों को पानी की सुविधा उपलब्ध करा पा रहे हैं। क्रेडा द्वारा जिले में अब तक दो हजार 447 सोलर पंप स्थापित किए जा चुके हैं। इन सोलर पंपो में 499 सरफेस पंप और एक हजार 948 सबमर्सिबल पंप शामिल हैं। शासन के सौर सुजला योजनांतर्गत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप लगाने की सुविधा दी जा रही है। इस योजनांतर्गत किसानों को अनुदान पर सौर उर्जा चलित सिंचाई पंप प्रदान की जा रही है जिससे जिले के किसान अपने कृषि भूमि पर सिंचाई कर रहेे हैं। जिले के मैदानी तथा दूरस्थ और दुर्गम वनांचल बिजली पहुंच विहीन क्षेत्रों में सौर सुजला योजनांतर्गत सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे गांवो में सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसानों के लिए यह वरदान के रूप में साबित हो रही है। के्रडा द्वारा किसानों के खेतों के साथ-साथ शासन द्वारा गांव में विकसित गौठानों में भी सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से गांव में बनाए गए गौठानों में चारागाह क्षेत्र में सोलर पंप स्थापित किए जा रहे हैं। गौठानों में सब्जी उत्पादन के लिए उपयोगी चारागाह क्षेत्रों में सोलर पंपों से सिंचाई किया जा रहा है। सोलर पंपों से गौठानों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाने के फलस्वरूप स्वसहायता समूह की महिलाओं को सब्जी उत्पादन में सहायक सिद्ध हो रही है। सौर सुजला योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को रियायती दर पर सौर उर्जा चलित सिंचाई पंप प्रदान कर किसानों को सशक्त बनाना है।
क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री एन. के. राय ने बताया कि कोरबा जिले में कुल चार चरणों में दो हजार 447 सोलर पंप स्थापित किए जा चुके हैं। पांचवे चरण में 700 सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। पांचवे चरण में 153 सोलर पंप गौठान या चारागाह में लगाए जाएंगे तथा 547 सोलर पंप किसानों के खेतों में लगेंगे। इस चरण में अभी तक 428 सोलर पंप लगाए जा चुके हैं जिनमें से 74 सोलर पंप गौठानों में लगाया गया है। इस प्रकार चैथे और पांचवे चरण में कुल 181 गौठानों में सोलर पंप लगाए जा चुके हैं। सौर सुजला योजनांतर्गत विकासखण्ड कोरबा में सर्वाधिक 897 सोलर पंप लगाए गए हैं। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 516 सोलर पंप, पाली विकासखण्ड में 329, करतला विकासखण्ड में 423 तथा कटघोरा विकासखण्ड में 282 सोलर पंप लगाए गए हैं। सौर सुजला योजना के तहत सरकार द्वारा तीन हाॅर्स पावर और पांच हाॅर्स पावर क्षमता वाले सौर उर्जा चलित पंप किसानों को दिए जा रहे हंै। तीन हाॅर्स पावर के सोलर पंप पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 10 हजार रूपए, पिछड़ा वर्ग के किसानों को 15 हजार रूपए तथा सामान्य वर्ग के किसानों को 20 हजार रूपए अंशदान देना होता है। इसी प्रकार पांच हाॅर्स पावर सोलर पंप के लिए अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के किसानों द्वारा 15 हजार रूपए, पिछड़ा वर्ग के किसानों द्वारा 21 हजार एवं सामान्य वर्ग के किसानों द्वारा 25 हजार रूपए अंशदान चुकाकर अपने खेतों में सोलर पंप स्थापित कराए जा सकते हैं।