• मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी,जिला युवा कांग्रेस ने शहीदों को किया नमन…
कोरबा/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में नक्सल हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों की स्मृति में आयोजित झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ एवं भारत के इतिहास का काला दिन बताते हुए शहीद हुए सभी लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के इस अवसर पर कलेक्टोरेट कोरबा के सभाकक्ष से कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहीदों के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। जनप्रतिनिधिगण सहित मौजूद समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए संकल्प लिया गया।
झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेतागण और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। श्री बघेल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बस्तर विश्वविद्यालय और डिमरापाल स्थित स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का नामकरण शहीद श्री महेंद्र कर्मा के नाम पर किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यसभा सांसद श्री पी.एल. पुनिया और छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न जिलों से विधायक तथा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में विधायक श्री मोहन मरकाम और श्री बृहस्पति सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू मौजूद रहे। कोरबा से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर निगम कोरबा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल हुए।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ – झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंसा और नक्सलवाद का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सभी उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य में अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हुए राज्य को फिर से शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की भी शपथ दिलाई।
झीरम घाटी घटना में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को याद करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि दी…
जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने शहीद स्मारक स्थल कोरबा में झीरम घाटी घटना में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने झीरम घाटी घटनाक्रम को बड़ी चूक बताते हुए कहा कि इस दौरान हमने अनेक कांग्रेस नेताओं को हमेशा के लिए खो दिया। उनकी शहादत से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई मुश्किल है। उन्होने कहा कि नक्सल विचारधारा का अंत होना ही छत्तीसगढ़ के हित में है। 25 मई 2013 को हुई घटना ने सभी कार्यकताओं को हिलाकर रख दिया था। अब हमें दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने झीरम हादसे को आजाद भारत की सबसे बड़ी वारदात बताया जिसमें तत्कालिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता व सुरक्षा कर्मी शहीद हो गये। इस घटना ने राज्य की भाजपा सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी। सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा झीरम घटना भाजपा के साजिश का हिस्सा था तत्कालिन प्रदेश सरकार द्वारा इस घटना की जॉच नही कराने के कारण कई प्रकार के सवाल खड़े होने स्वाभाविक है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि आठ वर्ष पहले जब यह घटना हुई, कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक वातावरण बन रहा था। संभावित नतीजों का जानकार इस तरह का जाल बुना गया जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति दागदार हो गई। प्रदेश सचिव एवं पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह सबसे बड़ा माओवादी हमला था और राजनेताओं की हत्या की दृष्टि से भी यह सबसे बड़ा था। पूर्व सभापति एवं पार्षद संतोष राठौर का कहना था कि कांग्रेस नेताओं की शहादत कभी भी व्यर्थ नही जाएगी और इसके परिणाम नए सूर्योदय के रूप में सामने आएंगे।
अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शाहिद, पार्षद धरम निर्मले, एल्डरमेन बच्चु मखवानी, सुरेश पटेल, बनवारी पाहुजा, बाबा खान, विमल थवाईत आदि ने कहा कि नक्सलियों की गोलियों ने उन परिवारों को अनाथ कर दिया जिनके चेहरे देखकर बच्चे विश्वास के साथ बड़े हो रहे थे। उन शहीदों के सपनों को पुरा करने का हम सब का कर्तव्य है। कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् शहीद नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। जिला युवा कांग्रेस ने 3डी रंगोली बनाकर दी श्रद्धांजलि.. कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव उमा मानिकपुरी नेतृत्व में व आशीष गुप्ता जिला महासचिव के विशेष सहयोग से झीरमघाटी में शहीद स्वर्गीय श्री विद्याचरण शुक्ल जी,श्री नंदकुमार पटेल जी व श्री महेंद्र कर्मा जी का 3डी रंगोली बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।विदित हो कि आज से 8 साल पहले झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के बहुत से सिर्ष के नेता सहित पदाधिकारी नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे, जिन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस ने आज अलग-अलग माध्यम से कार्यक्रम किए इसी तारतम्य में कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव उमा मानिकपुरी व आशीष गया द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौक कोरबा में 3डी रंगोली से स्वर्गीय नंद कुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ला जी एवं महेंद्र कर्मा जी की छायाचित्र बनाई गई ।जहां मोमबत्ती जलाकर युवा कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इन सभी नेताओं के जीवन को अपने कार्यों में आत्मसात करने की शपथ ली।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गौरव दुबे उपस्थित थे। जिला महासचिव उमा मानिकपुरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रमुख पदाधिकारियों के उपस्थिति में 3डी रंगोली के माध्यम से छाया चित्र बनाकर हम सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है और अपने शहीद नेताओं को याद किया है। आशीष गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा से आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए अपनी जान की भी परवाह न करते हुए कार्य करते रहें हम उनके जीवन से सीख लेना चाहते हैं और इसी तरह पार्टी की सेवा आम जनता की सेवा करते हुए निरंतर कार्य करना चाहते हैं। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गौरव दुबे, जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष सज्जाद आलम, जिला महासचिव उमा मानिकपुरी, आशीष गुप्ता,जिला सचिव कृष्ण राजपूत, कमल किशोर चंद्र सोशल मीडिया से विनोद चंद्रा उपस्थित थे।