पिथौरा । समीपस्थ बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में शिकार करने निकले चार आरोपितों को कसडोल पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से एक रायफल, 21 जिंदा कारतूस, चाकू, टंगिया और अर्टिगा कार जब्त किया गया है। बहरहाल कसडोल पुलिस आर्म्स एक्ट और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार कसडोल क्षेत्र अंतर्गत सोनाखान, लवन वन परिक्षेत्र में अवैध शिकार की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। 17 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति आर्टिका कार सफेद रंग में पिपरछेड़ी क्षेत्र में संरक्षित वन में घूम रहे थे।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास द्वारा दिए निर्देश पर थाना प्रभारी कसडोल आशीष सिंह राजपूत, उप निरीक्षक रामनाथ भगत, प्रधान आरक्षक कुलमणि बारिक एवं आरक्षक पिपरछेड़ी के संरक्षित वन क्षेत्र में गए और उक्त आर्टिका कार को रोककर संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस को देख सभी कार सवार घबरा गए थे।

पूछताछ करने पर शाहिद नकवी निवासी बैरन बाजार रायपुर जो माइनिंग विभाग में सुपरवाइजर के पद पर है, मोहम्मद वसीम खान व्यापार विहार रायपुर में गार्ड का काम करता है, नवाज खान और अब्दुल हामिद खान निवासी ग्राम जेबा अभनपुर, आनंद श्रीवास्तव पेंशन बाड़ा पीडब्ल्यूडी रायपुर ठेकेदार को वाहन से उतारकर जांच की गई। इनसे मैगजीन सहित 24 राउण्ड पॉइंट 2 का गन जिसमे टेलीस्कोप लगा हुआ, चमड़े छीलने का दो नग तेज धारदार चाकू, बकरा काटने का बड़ा कट्टा, धार करने का पत्थर मोबाइल आदि जब्त किया गया।

रायफल के लाइसेंस पेश किया गया किंतु इसका प्रयोग रायपुर में ना कर बिना अनुमति एवं बिना आदेश के संरक्षित वन में घूमते पाया गया। चारों ने एक प्लास्टिक की थैली में सभी हथियार छिपा कर रखे थे। जिसे संदिग्ध हालात में जब्त किया गया। ये हथियार अवैध शिकार से संबंधित होना परिलक्षित होना पाए जाने से आरोपितो को कार के साथ थाना लाए एवम पूछताछ की गई। आरोपितो के कबूलनामे के बाद आर्म्स एक्ट एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।