दीपका क्षेत्र निवासी काे किसी ने कैश बैक करने का झांसा देकर उसके एकाउंट से 71679 रुपए की अाॅनलाइन ठगी कर ली। मामले की शिकायत पर पुलिस ने ठगी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपका के बृजेश कुमार मिश्रा का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है।

किसी ने उनकाे फाेन कर बताया कि उनका एयरटेल बैंक का कैश बैक है। इसके लिए माेबाइल डाटा ऑन करने कहा, ताकि एप के जरिए कैश खाते में दे सके। माेबाइल की तकनीकी जानकारी नहीं हाेने की बात कहने पर उसने झांसे में लेकर खुद माेबाइल चालू रखने कहा और उसके बताए अनुसार सभी जानकारी देने की बात कही। इस दौरान उसने बैंक संबंधी अपना गाेपनीय नंबर भी बता दिया। थोडी देर बाद उसके खाते से 71679 रुपए निकल गए।