इंदौर । एक डाक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। स्वजन भी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे है। विजय नगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक घटना मालवीय नगर की है। देर रात खबर मिली कि डाक्टर अर्जुन माहेश्वरी की 28 वर्षीय पत्नी चंदना ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर शव पुलिस को मौके पर भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। टीआइ के मुताबिक पुलिस ने अर्जुन से कारणों के संबंध में पूछा लेकिन इस वक्त वह बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। फिलहाल चंदना के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।