सुरक्षा परिषद ने आतंकवाद पर जारी बयान से हटाया नाम…

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर बंदूक के दम पर काबिज तालिबान से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तक डरा हुआ महसूस कर रहा है. आतंकवाद पर जारी नए बयान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान का नाम हटा दिया है, जिसमें कभी तालिबान से अपने क्षेत्र में आतंकवाद का समर्थन नहीं करने की अपील की गई थी. ताजा बयान इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. इस आतंकी हमले में करीब 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अमेरिका के 13 जवान भी शामिल थे. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान ने ली थी.