मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। एक ही दिन में करीब 60 हजार से ज्यादा केस मिलने के बाद देश में लॉकडाउन की अटकलें फिर से लगने लगी है। इधर महाराष्ट्र ने संपूर्ण राज्य में लॉकडाउन के संकेत दे दिये हैं। कोरोना की रफ्तार अगर बनी रही तो 3 अप्रैल से पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग सकता है। महाराष्ट्र में कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है। 3 दिन में ही प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के केस आ चुके हैं। मौत का आंकड़ा भी 500 से ज्यादा हो गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं, 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी. अगर लोग कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते रहे, तो सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अजित पवार ने नई गाइडलाइन्स का भी ऐलान कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना चाहिए. साथ ही किसी भी शादी में 50 लोगों से अधिक लोग नहीं आने चाहिए.

अजित पवार ने ऐलान किया कि अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. जबकि अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने को कहा गया है.