सोनभद्र. बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदूर के टोला धरतीडाड़ स्थित मोटकीपहाड़ी पर दर्शन करने गए एक प्रेमी जोड़े को बंधक बनाकर तीन युवकों ने कुल्हाड़ी के बल पर युवती से गैंगरेप किया.

सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस की डायल 112 ने युगल जोड़ी को थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. पुलिस के अनुसार एक युवती अपने मंगेतर के साथ मोटकीपहाड़ी पर हनुमान का दर्शन करने शनिवार को गई थी. पूजा के बाद जब दोनों मंदिर के नीचे आए तो वहां पर तीन युवक थे. तीनो ने उन्हें पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देकर युवक के गर्दन पर कुल्हाड़ी लगा कर बंधक बना लिया.

तीनों ने युवती को पास के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि मंदिर के नीचे जंगली और सुनसान एरिया पड़ता है. तीनों आरोपी वहीं जंगल में लकड़ी काटने आए थे. वहां एकांत का लाभ लेकर तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.