कोरबा। दादर खुर्द के शासकीय हाई स्कूल परिसर में बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन किया गया। यहां पर दो संकुल के अंतर्गत आने वाले 17 विद्यालय के छात्र शामिल हुए। उन्होंने काफी संख्या में स्टॉल लगाकर लोगों छत्तीसगढ़ी व्यंजन की सुविधा सुविधा प्रदान की।
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत आने वाले दो संकुल के सभी विद्यालयों के लिए दादर खुर्द में आनंद मेला आयोजित किया गया। छात्राओं ने समूह में काम करते हुए काफी संख्या में स्टॉल लगाए और लोगों को छत्तीसगढ़ के व्यंजनों का स्वाद दिया। छात्रा प्रीति यादव ने बताया कि यहां पर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए काढ़ा भी दिया जा रहा है। लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि दो संकुल के 17 स्कूल मेला में शामिल किए गए हैं इसके माध्यम से विद्यार्थियों को खुशी मनाने का अवसर दिया गया। आनंद मेला में स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।