नयी दिल्ली| दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप महसूस होते ही बहुत से लोग घरों से बाहर निकल गए। इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं होने की वजह से किसी जान-माल को नुकसान नहीं हुआ। यह भूकंप सोमवार देर रात 10:36 पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 10:36 बजे आया। इसका केंद्र उत्तरी झज्जर के दस किमी के अंदर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 आंकी गई। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है।