राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
मुंगेली/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कलेक्टर पीएस एल्मा ने आज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में शून्य से 5 वर्ष तक के कई बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार का नारा देते हुए इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपेक्षित सहयोग के लिए आम नागरिकों से अपील की। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में शून्य से 5 वर्ष आयु समूह के 1 लाख 15 हजार 616 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप इन बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाई जाएगी। लेकिन बूथ लेवल पर यदि कोई बच्चे पल्स पोलियो की दवा पीने से छूट जाते है तो ऐसे बच्चों को 1 एवं 2 फरवरी को स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाने के लिए जिले में व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके तहत 810 बूथ, 04 ट्रांजिस्ट टीम और 02 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। जहां 1 हजार 620 दलकर्मी तैनात किये गये है। इस अभियान के सतत निगरानी के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर माॅनिटरिंग दल का भी गठन किया गया है।