बालोद। जिला पुलिस ने अंर्तजिला नकबजनी घटनाओं का पर्दाफाश किया है. गुण्डरदेही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंर्तराज्यीय बाइक, सोना और चांदी चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बालोद सहित दुर्ग, धमतरी ,बेमेतरा,राजनांदगांव के अलग-अलग सूने घर और ज्वेलरी दुकानों से चोरी किए विभिन्नि प्रकार के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.
आरोपियो से कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख और सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3 लाख 25 हजार रूपये कीमती बरामद किया है. चोरी के कुछ आभूषण को बैंक में गिरवी रखा गया है, जिसे बरामद किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन में और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण में चोरी के प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपियों में अरूण कुमार साहू, मनोज उर्फ गोलू कुर्रे और जागेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया है.चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों कि गिरफ्तारी एवं सोने चांदी के जेवरात की बरामदगी में निरीक्षक भानु प्रताप साव, नवीन कुमार बोरकर, सउनि अरविंद साहू, प्र0आर0 भुनेश्वूर मरकाम, आरक्षक योगेश सिन्हा, दमन वर्मा, राहुल मनहरे, किशोर साहू का विशेष भूमिका रही है.