डी के एस पर बस के इन्तजार में बैठे रहे यात्री

काफी जद्दोजहद के बाद बमुश्किल पहुँच सके रेलवे स्टेशन

रायपुर| दिनांक 24 जून को रेलवे स्टेशन रायपुर से दोपहर 2 बजे मंत्रालय नया रायपुर के लिए निकलने वाली सीटी यात्री बस के चालक की लापरवाही के कारण डी के एस पर बस के इन्तजार में बैठे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार तेलीबांधा स्टापेज से भी 2.30 बजे के पूर्व ही लगभग 2.25 बजे ही बस को गंतव्य के लिए रवाना करके राजधानी रायपुर में ही छत्तीसगढ़ सरकार के यात्री परिवहन व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
पता चला है कि उक्त बस चालक की लापरवाही के कारण पहले भी उस चालक को नौकरी से निकाला जा चुका है।

मुंड़ मुड़ाते ओले पड़े

गौरतलब रहे की करोना संक्रमण की दूसरे लहर के चलते बंद तत्काल बस सेवा का आज प्रारंभिक दिन है और अभी से यात्रियों की दुर्दशा नजर आने लगी है.

कोरबा एवं रायगढ़ से मंत्रालय जाने के लिए डी के एस पर बैठे तत्पर ए. सी. बस सेवा से नया रायपुर जाने वाले यात्रियों के साथ हुई है। उस बस चालक के द्वारा डी के एस प्रतिक्षालय तक बस नहीं ले जाये जाने के कारण से वहां पर बैठे यात्रियों को जो रायपुर से रायगढ़ एवं चाम्पा स्टेशन वापस जाने के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस का रिजर्वेशन करवा लिया है।
संभवतः 5.45 बजे यात्रियों के रायपुर स्टेशन नहीं पहुंच पाए जाने पर इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की उनकी परेशानियां कितनी बढ़ सकती हैं?