कोरबा। नर्स के अपहरण मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 25 दिसंबर को रात्रि करीब 08:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई बाजार में कार्यरत एक नर्स को अज्ञात स्कार्पियो सवार अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना मिलने पर चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुंडा में अपराध क्र. -592/2021 धारा 365 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया एवं अलग अलग टीम का गठन कर अलग अलग दिशाओं में भेजा गया तथा पूरे कोरबा जिले में नाकेबन्दी करवाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करवाया जा रहा था। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी को घटना की सूचना मिलने पर रतनलाल डांगी रात्रि में ही 1:00 बजे पुलिस चौकी हरदी बाजार पहुंचे एवं मामले के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश गए थे। पुलिस टीम द्वारा रात्रि में ही अलग-अलग दिशाओं में अपहृत महिला एवं अपहरणकर्ताओं के भागने के सभी रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस के बढ़ते दबाव एवम सभी दिशाओं में की गई नाकेबंदी के कारण अज्ञात अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत महिला को ग्राम रतीजा के आगे जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था।