कोरबा । कोरबा जिले में पुलिस निजात अभियान चलाने के साथ नशे के दुष्परिणाम को जन जन तक बताने में लगी हुई है। अभियान के अंतर्गत कोरबा टाउन स्कूल के छात्रों ने रैली निकाली। रैली के बाद पुलिस के द्वारा बच्चों को आवश्यक जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने विभिन्न प्रकार के नशे और इन से होने वाले खतरे को लेकर लोगों को सावधान करना शुरू किया है। इस अभियान को निजात नाम दिया गया है जो शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा है। अभियान के अंतर्गत कोरबा के सरकारी टाउन स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली और मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए नारे लगाए। इसके बाद स्कूल परिसर में निजात अभियान को लेकर संवाद किया गया। यहां पर विद्यार्थियों को बताया गया कि घर और आसपास में अगर कोई व्यक्ति नशा करता हो तो उसे रोकना है और समझाना है।