- सहयोग करने वाला साथी भी हिरासत में।
- झगराखाण्ड पुलिस की कार्यवाही।
कोरिया। नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना में सहयोग करने वाले युवक को भी हिरासत में लिया गया है।
पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिनांक 11.06.2021 को थाना झगराखाण्ड में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग बेटी दिनांक 10.06.21 को शाम 04.30 बजे से घर से बिना बताये कही चली गई है जो काफी पता तलाश करने पर भी नही मिली। नाबालिग पुत्री का कोई पता नही चलने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले जाने की आशंका व्यक्त की गई।
थाना प्रभारी झगराखाड़ द्वारा घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह को अवगत कराया गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अनिल सिह निवासी झगराखाण्ड नाबालिग को अम्बिकापुर की ओर भगाकर ले गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री मति मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल विशेष टीम बनाकर आरोपी के पतासाजी एवं दबिश देने हेतु जिला सरगुजा (अम्बिकापुर) भेजा गया।
टीम द्वारा आरोपी अनिल सिह चेरवा पिता स्व.राजाराम चेरवा उम्र 22 वर्ष सा.दफाई न.01 वार्ड नं. 04 के पास अपहत बालिका जिन्हें झगराखाण्ड लाकर पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि अनिल सिंह उसे बहला फुसला कर भगाकर ले गया और भगाने में उसका दोस्त अजय कुमार सहयोग किया। बालिका ने उसके साथ हुए दैहिक शोषण की बात भी बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया साथ ही आरोपी अनिल सिह चेरवा पिता स्व. राजाराम चेरवा उम्र 22 वर्ष सा.दफाई न. 01 वार्ड नं. 04 झगराखाण्ड जिला कोरिया एवं सहयोगी आरोपी अजय कुमार कोल पिता गोरेलाल उम्र 21 वर्ष सा. दफाई न.01 वार्ड नं. 04 झगराखाण्ड को धारा 363,366,376(2)(ढ),34 भा. द.वि. 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में डी.एस.पी. मोनिका मरावी थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरी. सुनील सिंह, स.उ.नि.बलराम चौधरी आर.राजेश मिश्रा ,नवीन कुमार, ललित यादव,राजेश मिश्रा म.आर.सोन कुवंर आदि की सराहनीय भूमिका रही।
hip