नोएडा। नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के साथ उसके जीजा ने दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दी है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके दामाद जितेंद्र ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसने काफी समय तक पीड़िता को शिकार बनाया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। आरोपी ने किशोरी का गर्भपात करा दिया।
इसके बाद आरोपी ने किशोरी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छात्रा 16वीं मंजिल से गिरी, मौत
वहीं, सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रैंड सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में 16वीं मंजिल से गिरकर 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि रवि शर्मा परिवार के साथ सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रैंड सोसाइटी की 16वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी स्नेहा कक्षा छह में पढ़ाई करती थी। वह शुक्रवार शाम को फ्लैट के बाहर बॉस्केटबॉल खेल रही थी। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में 16वीं मंजिल से नीचे गिर गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन बच्ची को लेकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।