कोरबा (पाली)। पाली के निकट नानपुलाली के कछारपारा मे नदी के तेज बहाव में कल बही 2 वर्षीय मासूम बच्ची का 36 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है।गोताखोरो की टीम द्वारा बच्ची की खोजबीन जारी है।
पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नानपुलाली के आश्रित मोहल्ला कछारपारा निवासी विनोद पटेल की धर्मपत्नी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे अपनी 2 साल की मासूम बच्ची तान्या को लेकर नदी की ओर गई थी , जहां उक्त हादसा हो गया ।बच्ची अचानक नाले के तेज बहाव में बह गई ।जब तक कोई कुछ कर पाता।तब तक बच्ची तेज बहाव में दूर बह गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। इसकी जानकारी मिलने पर आरक्षक रमेश कश्यप एवं चालक आनंद कवर तत्काल घटनास्थल पहुंचे। और पूछताछ कर खोजबीन करने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि तेज बहाव में बच्ची को सलिहाभाटा में मछुआरों ने देखा था । डायल 112 कर्मी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी तब गोताखोरों की एक टीम कोरबा से घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची की खोजबीन में जुट गई। लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची के परिजनों का बुरा हाल है ।वही खोजबीन के लिए नाव की डिमांड की गई है।इन शब्दों के लिखे जाने तक तेज बहाव में बही मासूम बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है पाली पुलिस और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर तलाशी मे जुटी हुई है।