नईदिल्ली I पंजाबी गायक और कॉन्ग्रेस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उनकी माँ चरणजीत कौर ने इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “ऐसी निकम्मी सरकार आई है, जिसने सबकुछ खत्म कर दिया है। अब मुझे भी गोली मार दें।”
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी माँ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चरणजीत कौर रो-रोकर अपने बेटे के लिए इंसाफ की माँग कर रही हैं। उन्होंने पंजाब सरकार को निकम्मी करार दिया और कहा के वे उन्हें भी गोली मार दें। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की सुरक्षा को भगवंत मान ने छीन लिया, जबकि खुद उनकी बहन की सुरक्षा में 20-20 सिक्योरिटी गार्ड को लगा रखा है।
इस बीच पंजाबी गायक के पिता बलबीर कौर ने अपने बेटे की हत्या के मामले में मानसा में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे को अक्सर फिरौती के लिए फोन पर धमकियाँ दी जाती थीं। इन्हीं धमकियों के मद्देनजर उन्होंने अपने लिए बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर खरीदी थी। उनका कहना है कि सिद्धू अपने दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत के साथ थार गाड़ी से निकले थे। मैं सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से उसके पीछे गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला का पिता ने इस मामले में राज्य के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर सीबीआई और एनआईए से जाँच कराने की माँग की है।
गौरतलब है कि रविवार (29 मई 2022) को पंजाब के मानसा गाँव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर ताबड़तोड़ 30 गोलियाँ चलाई गई थीं। एक्टर की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गोल्डी बराड़ ने ली थी, जो कि कनाडा में रहता है। वहीं पंजाब के डीजीपी भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं।