अंबिकापुर। ये धू-धूकर जलती हुई नेकी की दीवार है. यहां नेकी की जाती थी. ये ऐसी दीवार है, जो जरूरतमंदों की मदद करने का काम करती थी, लेकिन किसी ने इसे आग के हवाले कर दिया है. ये दीवार गरीब, बेसहाय और जरूरतमदों को तन ढकने के लिए कपड़ा देती थी, लेकिन आज दीवार और दीवार में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए.

सिंहदेव ने उद्घाटन किया था उद्घाटन

अंबिकापुर में ये दीवार 4 साल पहले बनाई गई थी. कलेक्टर रितू सेन की अगुवाई में बनाई गई थी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उद्घाटन किया था. उस वक्त सिंहदेव छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष थे. नेकी की दीवार को लगभग 8 लाख की लागत से बनाई गई थी. नेकी की दीवार लोगों की नेकी करने के लिए बनाई गई थी.

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

नेकी दीवार के पास असहाय लोग आते और जरूरत के कपड़े ले जाते थे. अंबिकापुर में ये दीवार गरीबों का बदन ढकने का काम करती थी, लेकिन किसा ने दीवार को आग के हवाले कर दिया. दीवार में सैकड़ों कपड़े रखे थे, जिन्हें जरूरतमंद लोग लेकर जा सकते थे. फिलहाल दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी है, लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुई है.