कोरबा। नो एंट्री के बावजूद जिले के रिहायशी क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है इससे जहां एक ओर बड़ी दुर्घटना की आशंका बरकरार हैं वही लोगों में भय का माहौल भी व्याप्त है।
निहारिका स्थित पंडित रविशंकर नगर वार्ड में भारी वाहनों का प्रवेश इन दिनों लगातार जारी है, जहाँ सीमेंट छड़ गिट्टी समेत कई हार्डवेयर दुकानें खुल गई हैं। यहां दुकान के पीछे गोदाम का निर्माण भी कराया गया है जहां सामान लाने- ले जाने के लिए बड़े वाहनों का उपयोग किया जाता है। रिहायशी इलाका होने से बच्चे भी घरों से बाहर खेलते नजर आते हैं। इन भारी वाहनों के लगातार आने जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वार्ड में भारी वाहनों के प्रवेश से स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही सड़क के दोनों और निगम द्वारा बिछाई गई पानी व सीवरेज की पाइप लाइन को नुकसान भी पहुंच सकता है।
लिहाजा यातायात पुलिस को चाहिए कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में नो एंट्री का पालन कराया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।