दरभंगा|

दरभंगा में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में घटित हुई है। महिला का शव चौथी मंजिल से मिला है। 29 साल की मृतका की पहचान जिला आपदा प्रबंधन विभाग में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत कुमारी विशाखा उर्फ निधि के तौर पर हुई है। महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, विशाखा पटना के कदम कुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। पिछले साल दिसंबर में उनकी शादी पटना सिटी के निवासी रितेश दत्त के साथ हुई थी। उनके पति पटना की ही एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मृतका शनिवार को समाहरणालय से ड्यूटी कर अपने डेरा पर आई थी।

मां का नहीं उठाया फोन
बताया जाता है कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की मां उन्हें पटना से फोन कर रही थी। जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उनकी मां ने साथ काम करने वाली सहकर्मी को फोन करके बताया कि वो फोन नहीं उठा रही है। सहकर्मी जब उनके कमरे में पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

पंखे से लटका मिला शव
सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उसने दरवाजा तोड़ा। अंदर विशाखा का शव पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बिस्तर में तकिए के सहारे एक तस्वीर बनी थी। इसपर खून से आई लव यू लिखा था। मृतका के कान में ईयरफोन लगा था जिससे लगता है कि वो आत्महत्या करने से पहले किसी से बात कर रही थीं।