पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन हैं. इस बीच इमरान खान ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. अब ये बड़ी खबर है कि रात साढ़े 8 बजे वोटिंग होगी। वही मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह मजाक नहीं है.
उन्हें पीएम या पूर्व पीएम के रूप में स्वीकार्यता नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें एक मनोरोगी के रूप में माना जाना चाहिए जो सिर्फ खुद को बचान के पूरे देश को बंधक बना रहा है. बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है.